बदायूं: खेत पर जानलेवा करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

22 अक्टूबर की रात दातागंज क्षेत्र के गांव करीमगंज के पास कटरी में हुई थी फायरिंग

बदायूं: खेत पर जानलेवा करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

बदायूं, अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कटरी क्षेत्र के खेत में दो पक्षों में फायरिंग हुई थी। एक पक्ष के दो सगे भाई और दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली लगी थी। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी थी। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। तीनों को जेल भेजा गया है।

गांव करीमगंज में 22 अक्टूबर की रात एक पक्ष के सुनील, संजीव, दुर्वेश, अवनीश पुत्र कृष्णपाल, जगपाल, राजकुमार, टंकारी उर्फ रजिस्टर, शैलेष असलाह लेकर खेत पर गए थे। दूसरे पक्ष के वीरेंद्र, बबलू, सुरजीत, सर्वजीत, अखिलेश, अमरजीत, रवेंद्र, राकेश, पुष्पेंद्र, मोहरपाल, जुगेंद्र से विवाद करने लगे थे। दोनों पक्ष में फायरिंग हुई थी। सुनील व संजीव पुत्र कृष्णपाल और दूसरे पक्ष अमरजीत पुत्र वीरेंद्र को गोली लगी थी। पुलिस ने अखिलेश, जुगेंद्र, दुर्वेश को मुढ़ा धीमरपुरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ, अपराध निरीक्षक कुलदीप कुमार, उपनिरीक्षक सुम्मेर सिंह, सिपाही हरीश कुमार, विश्वजीत, नितिन कुमार, रोहित कसाना, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, शीलेंद्र सिंह रहे।

ये भी पढ़े - बदायूं: फ्रॉड दुल्हनियां ने कर दिया कांड, विदाई के वक्त दूल्हे को पता चला, ठगी हो गई