लखनऊ: डेंगू से महिला सिपाही की मौत, मलिहाबाद थाने में थी तैनात

लखनऊ: डेंगू से महिला सिपाही की मौत, मलिहाबाद थाने में थी तैनात

लखनऊ,अमृत विचार। मलिहाबाद थाने में तैनात महिला सिपाही पूजा सक्सेना (28) की डेंगू से मौत हो गई। उसका इलाज शाहजहांपुर के सेहरामऊ स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। एक माह पहले पूजा ने बेटे को जन्म दिया था।

मूलत: बरेली के सुभाषनगर स्थित करगैना निवासी पूजा सक्सेना यूपी पुलिस में 2019 बैच की कांस्टेबल थी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक डेढ़ माह पहले पूजा मातृत्व अवकाश पर गई थी। पूजा की पहली तैनाती लखनऊ के निगोहां थाने में हुई। दो वर्ष पहले मलिहाबाद में स्थानांतरण हुआ। महिला आरक्षी बैरक में रहती थीं। शादी पिछले वर्ष शाहजहांपुर के सेहरामऊ निवासी अमित सक्सेना से हुई थी। डेढ़ माह पहले मातृत्व अवकाश लेकर घर गई थीं। पति अमित ने पुलिस को जानकारी दी कि बेटे के जन्म के बाद से ही उसकी सेहत बिगड़ने लगी थी। इसी कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट