Teacher's Recuritement: प्राथमिक से उच्च शिक्षा के शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती करेगा आयोग, रिक्तियों का मांगा ब्योरा

Teacher's Recuritement: प्राथमिक से उच्च शिक्षा के शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती करेगा आयोग, रिक्तियों का मांगा ब्योरा

लखनऊ, अमृत विचार: नवगठित उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अब कार्य करने को तैयार हो गया है। प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक, डिग्री कॉलेजों, अल्पसंख्यक कॉलेजों में भर्ती अब इसी आयोग के माध्यम से की जाएगी। आयोग ने अपनी बेवसाइट को ऑनबोर्ड कर दिया है और इसी के साथ संबंधित संस्थाओं से अधियाचन (रिक्तियां) मांगी गई हैं। अधियाचन लेने के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग और एनआईसी अब एक प्लेटफार्म पर आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आयोग की संयुक्त् बैठक करते हुए लंबित भर्तियों को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया था। जिसके बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग ने संबंधित विभागों से अधियाचन मंगाने के लिए पत्र लिख दिया था। इस आयोग में अध्यक्ष के अलावा कुल 12 सदस्य है जिन्होंने नई भर्तियों पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। शिक्षकों की भर्ती के अलावा आयोग सचिव, वित्त अधिकारी, लेखा अधिकारी आदि की भर्ती प्रक्रिया भी चला रहा है। जिससे तेजी से आयोग अपने कार्य को पूरा कर सके।

यह भी पढ़ेः एक बार फिर कहीं वंचित न रह जाएं 37 हजार छात्र-छात्राएं! अब अक्टूबर में छात्रवृत्ति मिलने का किया जा रहा दावा