नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर उलेमाओं ने किया प्रदर्शन

नरसिंहानंद की गिरफ्तारी को लेकर उलेमाओं ने किया प्रदर्शन

खीरी, अमृत विचार। पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने उलेमाओं के साथ प्रदर्शन किया और नरसिंहानंद सरस्वती के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की। इतना ही नहीं नरसिंहानंद के गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय को सौंपा। 

आमिर रज़ा ने कहा कि हिंदुस्तान के अमन में नफरत का जहर फैलाने की कोशिश करने वाले   उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के डासना मंदिर के पुजारी नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी कर न सिर्फ मुसलमान की बल्कि सभी अमन परस्त लोगों की भावनाओं को आहत किया है। सैयद वजीउद्दीन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती देश में सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। जब-जब हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की गई है हम मुसलमान ना खामोश रहे हैं और ना खामोश रहेंगे, क्योंकि हम लोग अपनी जान से ज्यादा अपने नबी से मोहब्बत करते हैं।   सैयद मुमताज मियां ने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जो खुद धर्मगुरु हैं। उनको धर्म की अहमियत मालूम है। उनके शासनकाल में किसी धर्म के प्रवर्तक के खिलाफ की जा रही टिप्पणी पर उन्हें तत्काल संज्ञान  लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर मुमताज रजवी, मुराद रज़ा, शारिब अंसारी, डॉ. एहराज अरमान, जैबी अंसारी, बिलाल आसिम, जावेद रज़ा, फैज़, मजहर, आसिफ़, फैजान, आफाक, साहिबे आलम आदि रहे। 

यह भी पढ़ें: कारोबार व रोजगार के खुले द्वार, 11 शहरों में पाएं औद्योगिक भूखंड