लखनऊः बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधा समां

लखनऊः बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधा समां

लखनऊ, अमृत विचारः प्रदेश भर में जगह-जगह नवमी की धूम मची हुई है। इसी के चलते कपूरथला के सुर संगम म्यूज़िक एंड डांस अकैडमी ने दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

 

कार्यक्रमों में दुर्गा माँ द्वारा महिषासुर के वध की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं नन्हें मुन्नों ने कई गाने पर डांस परफॉरमेंस की।

 

कार्यक्रम की शुरुआत माँ की आराधना से की गई। जहाँ बंगाली गाने के द्वारा माँ दुर्गा की स्तुति की गई। कार्यक्रम का सुर संगम म्यूज़िक एंड डांस अकैडमी की डायरेक्ट शुभारंभ सत्यम श्रीवास्तव ने किया। सत्यम श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा काफ़ी बड़ गई है। बच्चों के लिए शिक्षा का काफी महत्व है। इस वैज्ञानिक युग में बच्चों को हर कार्य में सक्षम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा कराया गया यह कार्यक्रम इन बच्चों की छिपी हुई कला को उजागर करेगा है। कार्यक्रम में सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मिष्टी, जयतिक, दीपक, अभिषेक,  मलख़ान आदि उपस्थि रहे।

 

यह भी पढ़ेः Air India के विमान की हुई सुरक्षित लैंडिग, करीब एक घंटे से हवा में लगा रहा था चक्कर