अंबेडकरनगर: चेयरमैन प्रतिनिधि ने ईओ से की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जहांगीरगंज, अंबेडकरनगर, अमृत विचार। नगर पंचायत जहांगीरगंज में तैनात अधिशासी अधिकारी के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि और उनके साथियों पर मार-पीट का आरोप लगा है। इस मामले में जहांगीरगंज पुलिस ने चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी नगर पंचायत जहांगीरगंज में तैनात हैं। आरोप है कि जहांगीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य निवासी जगदीशपुर व सनी सिंह पुत्र अज्ञात निवासी सिंहपुर समेत अन्य अज्ञात लोगों ने अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी से कार्यालय में अभद्रता की। अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी के मना करने पर भी आरोपित नहीं माने और जमकर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि आरोपितों ने सरकारी दस्तावेज को भी फाड़ दिया है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने जहांगीरगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद जहांगीरगंज पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जहांगीरगंज थानाध्क्ष अक्षय कुमार ने बताया कि दो नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों के सामने जीवन यापन का संकट

संबंधित समाचार