कासगंज : भैंस चराने गया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

भैंस चराने के दौरान स्नान के लिए गया था गंगा नदी में

कासगंज : भैंस चराने गया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपत में भैंस चराने गया युवक गंगा में डूब गया और लापता हो गया है। काफी प्रयासों के बाद भी उसकी तलाश नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई । गोताखोर युवक की तलाश में जुटे रहे। इधर युवक के लापता होने से परिजनों का रो- रो का बुरा हाल है।

गांव नगला नरपत निवासी श्याम लाल का 20 वर्षीय बेटा उपेंद्र भैंस चराने गांव के समीप गंगा नदी के किनारे गया हुआ था। भैंस चराते समय वह गंगा नदी में डूब गया। आसपास खेतों पर काम कम कर रहे लोगों ने उसे डूबता देखा तो बचाव के लिए दौड़े, लेकिन पानी की गहराई को देखते हुए नदी में नहीं उतरे। ग्रामीणों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर भी बुलाए गए। दोपहर चार बजे पानी में डूबे युवक की तलाश शाम तक होती रही, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा, जिससे परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है और परिजन परेशान दिखाई दे रहे हैं।

भैंस चराते समय गंगा नदी किनारे पहुंचा युवक पानी में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। गोताखोर लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए युवक गया था और पानी में डूब गया। बृजपाल सिंह, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं