लखीमपुर खीरी: नेशनल हाईवे पर दो दुकानों से लाखों की चोरी

हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग की खुली पोल, दहशत में व्यापारी

लखीमपुर खीरी: नेशनल हाईवे पर दो दुकानों से लाखों की चोरी

मैगलगंज, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात चोरों ने सीतापुर-बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित दो दुकानों के शटर तोड़ दिए। चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान बटोर ले गए। जिस जगह पर चोरी की वारदात हुई। वह इलाका रिहायशी माना जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

मैगलगंज थाना क्षेत्र के चपरतला में नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात नैमिष गुप्ता की मोबाइल शॉप का चोरों ने शटर तोड़ दिया। लाखों रुपये के कीमती मोबाइल और दस हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरों ने पड़ोस की ब्यूटी पार्लर की दुकान को भी अपना निशाना बनाया और नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का माल बटोर ले गए। घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों ने दी। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले रिहायशी इलाके में वारदात होने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में व्यापारी व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने जांच की बात कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। उधर घटना के बाद मैगलगंज पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है। रात में नेशनल हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहती है। इसके अलावा गश्ती सिपाही भी घूमते रहते हैं। इसके बाद भी चोरी हो जाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक महीने से लगातार घटनाएं हो रही हैं। पुलिस अधिकतर मामलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है। घटनाओं के खुलासे के लिए भी कोई कदम नहीं उठाती है। इससे अपराधी बेखौफ होकर घटनाएं कर रहे हैं।