AKTU: बैडमिंटन के मेंस सिंगल में सिद्धार्थ बने चैंपियन
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में रजत जयंती वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसे 7 मई 2024 से 8 मई 2025 तक मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में बुधवार को बैडमिंटन के मेंस सिंगल के फाइनल में कैश 11 के सिद्धार्थ ने एफओएपी 11 के वैभव को 21-9 और 21-11 के सीधे सीटों में हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।
सिद्धार्थ की तेज स्मैश के आगे वैभव की एक नहीं चली। वहीं वालीबॉल के सेमीफाइनल मैच में कैश 11 की टीम ने वीसी 11 को 2-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। कैश 11 के गौरव राय के शानदार खेल से मैच एकतरफा हो गया। मैच की समाप्ति पर माननीय कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, अमित मलिक सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः प्रेमिका के प्रेम में डूबा छात्र, डिमांड पूरी करने के चक्कर में बन गया चोर