फूलपुर उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी की तलाश, दिग्गजों की पैरवी शुरु

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।  समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी घोषित कियाजाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों ने अपनी अपनी ताकतों को लगाना शुरू कर दिया है। कई दिग्गज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपने जुगाड़ में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी अपने तरीके से प्रत्याशी की तलाश कर रही है।

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में प्रयागराज की फूलपुर सीट सबसे अहम मानी जा रही है। इस सीट से उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशी  का नाम खोल दिया वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी का नाम उजागर कर दिया। इसके बाद से बीजेपी अब अपने प्रत्याशी की तलाश कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी में फूलपुर से दावेदारी करने के लिए कई दिगगज पूरे दमखम के साथ टिकट के लिए जोरअजमाइश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने तीन बार विधायक रह चुके मुज्तबा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेने के लिए लगातार लोग प्रयास कर रहे हैं। सभी की निगाहें फूलपुर सीट पर लगी हुई है।  कैलाश लगाया जा रहा है कि जल्दी भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार  के नाम की घोषणा करेगी। 

कौन-कौन है टिकट की लाइन में

 फूलपुर विधानसभा सीट सेमौजूदा सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी पटेल भी टिकट की दावेदारी कर रही है।फूलपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव, अपना दल के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक दीपक पटेल, डॉक्टर विक्रम सिंह पटेल, फूलपुर ब्लॉक प्रमुख दीपेंद्र पटेल, गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी, डॉ. यूबी यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अश्वनी पटेल, अरुण सिंह पटेल का नाम काफी चर्चा में है। बीजेपी के कार्यकर्ता और संगठन के लोग भी लगातार अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के लिए हाय कमान से पैरवी कर रहे हैं। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि फूलपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर कई नेताओं का नाम प्रयागराज से भेजा गया है।

संबंधित समाचार