बरेली: श्रमजीवी एक्सप्रेस इस स्टेशन पर भी रुकेगी, बरेली-वाराणसी ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच

रेल प्रशासन ने दी यात्रियों को बड़ी राहत

बरेली: श्रमजीवी एक्सप्रेस इस स्टेशन पर भी रुकेगी, बरेली-वाराणसी ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच

बरेली, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है, श्रमजीवी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ाया गया है। गुरुवार को रेल अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब ये ट्रेन पवनपुरी रोड स्टेशन पर भी रुकेगी। हालांकि ये एक प्रयोगात्मक ठहराव होगा।

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 12391/ 12392 राजगीर-नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस का पवनपुरी रोड स्टेशन पर प्रयोगात्मक रूप से  अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ट्रेन संख्या 12391 नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को सुबह 08:20- 08:22 बजे तक व ट्रेन संख्या 12392 राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को 09:15- 09:17 बजे तक नालंदा व बिहार शरीफ स्टेशन के बीच पड़ने वाले पवनपुरी रोड पर रुकेगी। प्रयोगात्मक रूप से यात्रियों की सुविधा के लिए यहां ठहराव दिया गया है।

बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच
बरेली वाराणसी एक्सप्रेस में रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने की जानकारी दी है। रेल अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस में 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक वाराणसी स्टेशन से व ट्रेन संख्या 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर से 21 नवंबर तक बरेली जंक्शन से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।