शाहजहांपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर बीएड बेरोजगार से 1.30 लाख की ठगी
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण की कार्यदायी संस्था के मैनेजर ने लगाई चपत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लगी कार्यदायी संस्था के मैनेजर ने बीएड बेरोजगार से नौकरी दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये हड़प लिए। जब आरोपी मैनेजर की नौकरी छोड़ बिहार पटना लौट गया, तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान नवीननगर निवासी इमरान ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसने बीएड की शिक्षा ग्रहण की है और बेरोजगार है। उसके क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे का काम हो रहा है। उसकी मुलाकात गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रही संस्था एचजी इन्फ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार निवासी फुलवारी जिला पटना बिहार से हुई। मैनेजर ने उसे आश्वासन दिया कि नौकरी लगवा दूंगा और कुछ धनराशि खर्च करनी होगी। मैनेजर ने नौकरी का झांसा देकर उससे एक लाख 30 हजार रुपये ले लिए। आरोपी मैनेजर ने पीड़ित को मोबाइल नंबर दिया और कहा कि संपर्क में रहना। मैनेजर से उससे कहा कि शीघ्र ही नियुक्त पत्र मिल जाएगा। आरोपी मैनेजर रुपये लेने के बाद टाल मटोल करता रहा। आरोप है कि आरोपी जनवरी 2023 में जलालाबाद से चला गया। उसने कई बार आरोपी के मोबाइल पर काल की लेकिन हर बार मोबाइल स्विच आफ बताता रहा। उसने कार्यालय में जाकर उसके बारे में जानकारी की, तो पता चला कि आरोपी नौकरी छोड़कर चला गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन रिपोर्ट फिर भी दर्ज नहीं हुई, तब पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली, जिस पर कोर्ट ने जलालाबाद पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।