बरेली: रामनगर के मनौना गांव में सड़क निर्माण में घपला, दो जेई समेत तीन लोग दोषी

डीएम ने तीनों को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मांगा जवाब

बरेली: रामनगर के मनौना गांव में सड़क निर्माण में घपला, दो जेई समेत तीन लोग दोषी

बरेली, अमृत विचार। रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनौना में सीसी सड़कों के निर्माण में हुए घपले की जांच में लघु सिंचाई विभाग के दो जेई और ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। तीनों को जिलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा गया है।

मनौना गांव के पंकज सिंह ने 25 मई 2023 को मंडलायुक्त से की गई शिकायत में सीसी सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाकर इसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के एई को तकनीकी अधिकारी के तौर पर नामित किया था। कमेटी ने जांच कर डीपीआरओ कार्यालय को रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार मनौना में सीसी सड़क और नाली निर्माण के सात कामों में 150511 रुपये का घपला पाया गया है। कमेटी ने इसके लिए लघु सिंचाई विभाग के जेई हर्षित अग्रवाल और डीवी सिंह के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी करन सिंह को दोषी ठहराया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए गए दोनों जेई और ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी कर 15 दिन में लिखित स्पष्टीकरण डीपीआरओ कार्यालय में दाखिल करने का आदेश दिया है।