कासगंज: एबीवीपी ने लगाया पॉलीटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों के शोषण का आरोप
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की उठाई मांग
कासगंज, अमृत विचार। सोरों स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उनके साथ कॉलेज प्रशासन अन्याय पर आमादा है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओ ने कॉलेज में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के समाधान की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोरों पॉलीटेक्निक कॉलेज कैंपस में पहुंचे। जहां उन्होंने अनियमितताओं को लेकर जमकर हंगामा काटा। एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री तेजेंद्र लोधी ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों का शोषण हो रहा है। विद्यार्थियों की नियमानुसार अटेंडेंस नहीं ली जाती है। उनके परीक्षा फल में अनुपस्थिति दर्ज करा दी जाती है। ठीक कराने के नाम पर अवैध उगाही होती है। दर्जनों छात्र, छात्राओ की बैक आई है। परीक्षा कॉपी दोबारा चेक कराने के नाम पर 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है, जोकि गलत है। विद्यार्थी देने में असमर्थ है। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने परीक्षाओ का मूल्याकंन सही से कराए जाने और री-कॉपी निशुल्क चेक कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा है कि अगर कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओ का उचित समय पर समाधान नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में विभाग संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, विभाग सह संयोजक कुश गुप्ता, जिला संगठन मंत्री आंशिक शंखधार, जिला संयोजक यश मिश्रा, जिला सह संयोजक शिवांक नायक, जिला मीडिया संयोजक कृष्ण माहेश्वरी, जिला आंदोलन संयोजक हिमांशु लोधी, जिला सह एस.एफ.एस.संयोजक मीत पाल, सिंटू, विकास कश्यप, राज माहेश्वरी, मधूप गुप्ता, अंकित पाठक, अंश सक्सेना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।