बहराइच: पानी में डूबकर मदरसा छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

घर से एक किलोमीटर दूर तालाब में मिला शव

बहराइच: पानी में डूबकर मदरसा छात्र की मौत, परिवार में कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। रायडीह गांव निवासी मदरसा छात्र का शव घर से एक किलोमीटर की दूरी पर तालाब में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायडीह निवासी हुकुम अली (15) पुत्र जुमई गांव में स्थित मदरसे का छात्र था। बुधवार सुबह छह बजे वह अज्ञात कारणों से तालाब के निकट पहुंच गया। परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। सुबह 11 बजे किशोर का शव घर से एक किलो मीटर की दूरी पर तालाब में लोगों ने देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि किशोर की पानी में डूबने से मौत हुई है। किशोर की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पिता जुमई का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि बेटा वहां कैसे पहुंचा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: यूनिसेफ के प्रतिनिधिमंडल ने देखी सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों को और बेहतर बनाने की पहल