Unnao News: आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति समेत तीन को 7-7 साल की कैद...कोर्ट ने इतने हजार का जुर्माना भी लगाया

Unnao News: आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति समेत तीन को 7-7 साल की कैद...कोर्ट ने इतने हजार का जुर्माना भी लगाया

उन्नाव, अमृत विचार। औरास थानाक्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से ऊबकर जान देने वाली विवाहिता के पति, उसके भाई व मां को कोर्ट ने दोषी करार दिया। कोर्ट ने उन्हें 7-7 साल की सजा के साथ 18-18 हजार का जुर्माना भी लगाया है। 

बता दें कि हरदोई के थाना कासिमपुर के गांव हरदमलऊ निवासी वासिद पुत्र खुदादाद ने दी तहरीर में बताया था कि उसने अपनी बेटी नजमी का निकाह अंसार पुत्र अबरार निवासी नियालजी खेड़ा औरास से किया था। निकाह में उसने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। लेकिन दामाद अतिरिक्त दहेज की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करता था। इस पर वह बेटी को मायके भी ले आया था। लेकिन रिश्तेदारों के बीच में पड़ने और दामाद के गलती मानने पर उसने बेटी को विदा कर दिया था। 

17 जून-2022 की रात 10 बजे दामाद अंसार, उसके भाई इकरार व मां सायरा ने बेटी को केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सभी को जेल भेजा था। 

सीओ पंकज सिंह ने जांच कर साक्ष्य एकत्रित कर 12 जनवरी-2023 को कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। तभी से मामला एडीजे-1 कोर्ट में विचाराधीन था।  मुकदमे की अंतिम सुनवाई पूरी हुई। इसमें शासकीय अधिवक्ता अजय कुशवाहा द्वारा पेश की गई दलील सुनने के बाद एडीजे मो. असलम सिद्दीकी ने तीनों को सात-सात साल की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें- Sisamau By-Election: नसीम सोलंकी के सीसामऊ में उतरने से BJP की बढ़ी मुश्किलें: इन विवादों में शामिल रहे पूर्व विधायक इरफान

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स