Lucknow News: बाइक की फोटो खींचना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, बीच चौराहे पर भाई-बहन ने जड़े थप्पड़

Lucknow News: बाइक की फोटो खींचना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, बीच चौराहे पर भाई-बहन ने जड़े थप्पड़

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर स्थित बल्दीखेड़ा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार भाई-बहन को ट्रैफिक के सिपाही ने टोका और बाइक की फोटो खींच ली। इस पर भाई बहन ने सिपाही से गाली गलौज कर थप्पड़ जड़ दिए। राहगीरों को जुटता देख दोनों भाग निकले। सिपाही ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

टीपी लाइन में तैनात सिपाही सत्य प्रकाश सिंह की ड्यूटी शनिवार को बल्दीखेड़ा मोड़ पर थी। शाम को जाम लग गया। सिपाही जाम खुलवाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच विपरीत दिशा से बाइक पर युवक युवती आ गए। सिपाही ने टोका तो गाड़ी लहराते हुए भागने लगे।

सिपाही को फोटो खींचता देख बाइक सवार लौटे और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सिपाही का थप्पड़ जड़कर भाग निकले। सिपाही ने बताया कि जानकारी पर पता चला कि बाइक सवार साहिल और उसकी छोटी बहन आशियाना के पराग तिकोना पार्क के पास रहते हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

ताजा समाचार

प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 
फतेहपुर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे युवक: बीच हाईवे में की कसरत, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू
Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत
Nepal : धौलागिरी पर्वत से फिसलने के कारण पांच रूसी पर्वतारोहियों की मौत
अयोध्या: बोर्ड परीक्षा को लेकर कॉलेजों से मांगी गई छात्रों की फोटो युक्त नामावली