Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत
कानपुर, अमृत विचार। शहर में बिजली का संकट विकराल हो गया है। प्रतिदिन घंटों बिजली गुल रहने की वजह से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। केस्को अधिकारियों का कहना है कि दीपावली में शहरवासियों को बिजली संबंधित दिक्कत न हो इसलिए शटडाउन लेकर उपकरणों की मरम्मत कराई जा रही है।
सोमवार को दादा नगर खंड के ईस्ट फीडर से जुड़े घरों व दुकानों की बिजली 11केवी इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने की वजह से दोपहर तीन बजे गुल हो गई, जो शाम चार बजे आ सकी। एचटी लाइन व इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने की वजह से दबौली उपकेंद्र के साउथ फीडर की बिजली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रही।
पांडु नगर, शिवाजी नगर व सूरज नर्सिंग होम फीडर से जुड़े घरों, दुकानों व दफ्तारों की बिजली सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गुल रही। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी रही। बिजली नहीं आने पर लोगों ने संबंधित सबस्टेशन के नंबरों पर कॉल किया, लेकिन वह नहीं मिला तो लोग सबस्टेशन पहुंचे।
यहां भी बिजली को तरसे
इस्पात नगर, परमपुरवा, बिनगवां, हंसपुरम टेलीफोन एक्सचेंज, कोयला नगर, केशवपुरम, मंजूश्री टॉकीज क्षेत्र, आजाद नगर, मन्नीपुरवा, नौरैयाखेड़ा, साकेत नगर, लाल कॉलोनी, रतनदीप, सुजातगंज निहुरा गांव व हरीहरधाम, मोतीपुर, पोखरपुर, न्यू गल्लामंडी, बिनगवां तिकुनिया पार्क, पटेल नगर, मवैया गांव, सैय्यद नगर, मसवानपुर, गुरुदेव, आंबेडकरपुरम झंडा पार्क और सूर्य विहार में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बत्ती गुल रही।
इस वजह से नहीं रही बिजली
केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला के मुताबिक एबी केबिल डालने के कार्य के लिए दामोदर नगर में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक, एलटी लाइन रिकंडक्टरिंग की वजह से गोपाल नगर में सुबह 10 बजे से पांच बजे तक, एबीसी केबल डालने के कारण शारदा नगर में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक, मेट्रो कार्य के दृष्टिगत केबल शिफ्टिंग होने की वजह से गोविंद नगर, रतनलाल नगर, गोपाला, दबौली, बर्रा तीन, सात, चार व सीटीआई क्षेत्र में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही।
एचटी ओटी लाइन डालने व अन्य कार्य की वजह से यशोदा नगर, गोपाल नगर, कुंज विहार, मनोहर विहार व सैनिक चौराहा में सुबह 10 बजे से तीन बजे तक और एबी केबिल डालने के कार्य की वजह से दोपहर दो बजे के बाद से शाम चार बजे शटडाउन रहा। कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई।
तिलक नगर निवासी शालिनी कपूर ने बताया कि बिजली की समस्या दूर होने का नाम ही नहीं ले रही है। घंटों तक बिजली नहीं आने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।- शालिनी कपूर
प्रेम नगर निवासी गुंजन शर्मा ने बताया कि बिजली गुल होने पर केस्को के टोल फ्री नंबर व सबस्टेशन के नंबरों पर कॉल करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सटीक जानकारी नहीं दी जाती है।- गुंजन शर्मा
गोविंद नगर निवासी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि केस्को द्वारा एबी केबिल डालने आदि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, उनकी गति बहुत धीमी है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।- आशुतोष मिश्रा
पनकी निवासी विशाल बाजपेई ने बताया कि वर्तमान में शहर में बिजली समस्या लोगों की प्रमुख समस्या है। बिजली जाने पर जब कॉल किया जाता है तो कर्मियों की नींद टूटती है और तब फॉल्ट बनता है।- विशाल बाजपेई