हरदोई: शारीरिक शोषण कर कराया गर्भपात, विधवा महिला ने युवक पर लगाया आरोप
सण्डीला/ हरदोई। एक विधवा महिला ने बर्जर पेंट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर उसका शारीरिक शोषण कर गर्भपात करने का आरोप लगाया है। थाना माधवगंज निवासी एक महिला द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि वह एक विधवा महिला है। अपना जीवन यापन करने के लिये वह सण्डीला मे एक फैक्ट्री मे काम करती है और पास में किराये कमरा लेकर रहती है।
इस दौरान उसकी मुलाक़ात बर्जर फैक्ट्री में काम करने वाले अभिषेक से हुई करीब 1 वर्ष पूर्व आरोपी उसके कमरे पर आ गया और बुरी नियत से खींच कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और बिना विवाह के दोनों लोग पति पत्नी बन कर रह रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Hardoi News: एक आउट सोर्सिंग कर्मी बर्खास्त, दो को कारण बताओ नोटिस जारी, सीएमएस ने लिया एक्शन
बीते कुछ माह पूर्व जब उसने आरोपी से शादी के लिये कहा तो वह टाल मटोल करते हुये शादी से इंकार करने लगा और कहा कि मुझे कोई शादी नहीं करना है। मैं तो सिर्फ टाइमपास कर रहा था। इस दौरान युवक ने महिला का गर्भपात भी कराया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर