बहराइच: डीजे के शोर की शिकायत करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, दो गंभीर

बहराइच: डीजे के शोर की शिकायत करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, दो गंभीर

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बशीरगंज में तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। मंगलवार सुबह दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करने के साथ महिलाओं के साथ अभद्रता की। मारपीट में युवक समेत तीन घायल हो गए हैं। अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।

कोतवाली नगर के बशीरगंज चौकी के निकट राजू निगम रहते हैं। मंगलवार सुबह तेज आवाज में कुछ लोग डीजे बजा रहे थे। इसकी शिकायत राजू निगम ने कर दी। इससे दबंग लोग नाराज हो गए। दबंग सुबह सात बजे राजू निगम के घर में घुस गए। जमकर परिवार के लोगों को पीटा। महिलाओं से अभद्रता की। 

पीड़ित लोगों ने चौकी और कोतवाली में सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक न चौकी इंचार्ज पहुंचे और न ही कोतवाल। जिससे दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची। दबंगों के हमले में शुभम निगम समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पीड़ित लोगों ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले में कोतवाल दिनेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीजे की शिकायत करने पर मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे

ताजा समाचार

प्रयागराज: पूर्व विधायक की तेरहवीं में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और रामापति राम त्रिपाठी, दी श्रृद्धांजलि 
फतेहपुर में रील बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़ कर रहे युवक: बीच हाईवे में की कसरत, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू
Kanpur: मरम्मत से घंटों गुल हो रही बिजली, लोग परेशान, त्योहारों में न पड़े खलल, इसलिए केस्को कर्मी कर रहे मरम्मत
Nepal : धौलागिरी पर्वत से फिसलने के कारण पांच रूसी पर्वतारोहियों की मौत
अयोध्या: बोर्ड परीक्षा को लेकर कॉलेजों से मांगी गई छात्रों की फोटो युक्त नामावली