कासगंज: शहर में धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, धार्मिक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुईं पीतांबर वस्त्रधारी महिलाएं व पुरुष

कासगंज: शहर में धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, धार्मिक भजनों पर झूमे श्रद्धालु

कासगंज, अमृत विचार। शहर के सोरों गेट स्थित टीकराम अग्रवाल धर्मशाला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार से हुआ। इससे पूर्व शहर में कलश यात्रा निकाली गई। धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। बड़ी संख्या में पीतांबर वस्त्रधारी महिलाएं, पुरुष आकर्षण का केंद्र रहे। 

कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चलती रहीं। कलश यात्रा में भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए और धार्मिक भजनों पर झूम रहे थे। कलश यात्रा शहर के नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क से प्रारंभ होकर शहर के गांधी मूर्ति, बारहद्वारी होते हुए टीकराम अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। यहां आचार्य ने कलश को मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित कराया। वृंदावन से आए कथा वाचक विपिन बापू ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भागवत कथा कर्म योग की शिक्षा देती है। कर्म के अनुसार ही मनुष्य को फल मिलता है। जैसे कर्म होंगे वैसा ही फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि परोपकार कभी व्यर्थ नहीं जाता है। भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराम के जयकारे से वातावरण भक्तिमय रहा। अशोक गौड़, हरीश पाठक, डा. हिमांशू उपाध्याय, शिखा गौड़, सीमा, रश्मि पाठक, सीमा पाठक, शिल्पी गौड़, बिंदू, बीना पाठक, विवेक दीक्षित, अतुल गौड़, अभय गौड़, विकास पाठक सहित बड़ी संख्या संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध