बर्बाद कर दूंगा शादी शुदा जिंदगी... फोन पर युवक दे रहा धमकी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
साइबर थाना, साइबर व महिला हेल्पलाइन पर पर युवती कर चुकी है शिकायत
सुलतानपुर, अमृत विचार। कभी एक साथ पढ़ने वाले युवक-युवती अब अलग हो गए हैं। युवती का विवाह हो चुका है साथ पढ़ने वाला युवक उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेज शादी-शुदा जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। युवती ने बताया कि 11 सितंबर की रात को साथ पढ़ने वाला युवक उसे लगातार फोन व मैसेज कर परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत उसने महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर किया। अगले दिन वह साइबर थाने जाकर शिकायती पत्र दिया।
साथ ही साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर पर भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई विधिक करवाई नही होने से युवक के हौसले बुलंद हो गए है। अब वह अश्लील मैसेज के साथ शादी शुदा जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे रहा है। सोमवार को युवती फिर साइबर थाने पहुंच आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। थकहार युवती ने नगर कोतवाल से गुहार लगाई। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे