बाराबंकी में भाजपा नेता के भाई- भतीजे समेत 7 जुआरी गिरफ्तार

बाराबंकी में भाजपा नेता के भाई- भतीजे समेत 7 जुआरी गिरफ्तार

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता के भाई व भतीेजे समेत सात लोगों को धर दबोचा। रात में हुई इस कार्रवाई के बाद जहां हड़कंप मच गया, वहीं पार्टी से जुड़े नेताओं के फोन घनघनाने लगे, कोतवाली के बाहर दबाव बनाने एकत्र भी हुए पर इनकी एक न चली। पुलिस ने 28 हजार रुपये, ताश की गड्डी आदि बरामद कर सातों जुआरियों को जेल भेज दिया।

जुआरियों की चल रही धरपकड़ के क्रम में क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शहर के नागेश्वर नाथ मंदिर के निकट छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कुल सात लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते मिले। बड़ी संख्या में रही फोर्स ने इन सभी को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में रेहसुल हसन पुत्र कासिम अब्बास व फराज हुसैन पुत्र रैसुल हसन निवासी नागेश्वर नाथ धाम पीरबटावन ने पकड़े जाने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता राजा कासिम के परिवार से होने का हवाला दिया। इनमें रेहसुल हसन भाजपा नेता का भाई व फराज हुसैन भतीजा है पर पुलिस ने बिना कोई सुनवाई किए इन्हे व अनवर अली पुत्र असगर अली निवासी मोहल्ला चंदना बारादरी, हुजूर आलम पुत्र छोटा सलमानी निवासी पीरबटावन, शादाब अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी सिविल लाइन नेहरू नगर, निशान पुत्र मो0 मुश्फिक निवासी रफीनगर देवा रोड व बच्चेलाल बाल्मीकी पुत्र रामलखन निवासी पीरबटावन सभी थाना कोतवाली नगर को कोतवाली ले गई। पुलिस ने इनके पास से ताश के 52 पत्ते, मालफड़, जामातलाशी से 28,520 रुपये बरामद किए व सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया। इस पकड़ धकड़ के बाद सिफारिश का दौर शुरु हुआ और फोन बजने लगे। कोतवाली के बाहर भी जमावड़ा लगा पर पुलिस अपनी कार्रवाई पर डटी रही।

कुर्सी पुलिस ने दबोचे 8 जुआरी 

थाना कुर्सी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे रेहान पुत्र बसारत निवासी एक मिनारा मस्जिद, शीबू पुत्र मुसर्रफ अली, मो0 सलीम पुत्र नुसरत अली, मो0 शब्बू पुत्र पुत्तन निवासी मो0 फाटक, मो0 आसिफ पुत्र स्व0 मो0 जमील, मो0 इरफान पुत्र मो0 सुलेमान 8. मो0 इमरान पुत्र खलील अहमद निवासी मुल्ला टोला सभी थाना कुर्सी व गुफरान पुत्र स्व0 रमजान निवासी पाण्डेय टोला अलीगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से ताश के पत्ते, मालफड़, जामातलाशी में 3,050 रुपये बरामद किए गए।

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास