गदरपुर: 40.70 ग्राम स्मैक के साथ 7 युवक किए गिरफ्तार

गदरपुर: 40.70 ग्राम स्मैक के साथ 7 युवक किए गिरफ्तार

गदरपुर, अमृत विचार। नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश से की जा रही छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुईं हैं। छापेमारी में पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

ऊधमसिंह नगर जिले के नए पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के आदेश पर नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत  विगत देर रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने ग्राम सरोवर नगर से 40.70 ग्राम स्मैक के साथ 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि थाना क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनों से कुछ युवको द्वारा स्वयं नशे का सेवन करते हुए तथा छोटी छोटी मात्रा मे नशे का कारोबार कर अन्य युवाओं को भी इसका आदि बनाया जा रहा था। ये नशेड़ी घर व आस पड़ोस में चोरियां करते थे। थानाध्यक्ष गदरपुर जसबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

उक्त टीम द्वारा विगत रात्रि सरोवर नगर मे चेकिंग के दौरान गुलफाम पुत्र अमीर हुसैन निवासी मसीत, नाजिम पुत्र अहमन सफी निवासी केलाखेड़ा, सोनू सिंह पुत्र भीम सिह निवासी मदनापुर चक्की दिनेशपुर, सुनील सिंह पुत्र चेतराम सिह निवासी ललपुरी दिनेशपुर, शिवा सिंह पुत्र चन्दर सिंह निवासी मदनापुर, सरफराज पुत्र तुफैल अहमद निवासी वार्ड न0-9 इस्लाम नगर गदरपुर, जावेद अली पुत्र जाफर हुसैन निवासी वार्ड न0-9 इस्लामनगर गदरपुर उधमसिहनगर को गिरफ्तार कर लिया। 
इन सभी से कुल 40.7 ग्राम स्मैक बरामद होने पर इनको गिरफ्तार किया गया। उक्त युवकों के पास से मौके पर 3 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसआई मुकेश मिश्रा, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, दर्शन सिंह, बलवंत सिंह, जीवन फुलेरा, निकुल जाटव आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार

राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा