मुरादाबाद: यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने की मांग करती महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; बना चर्चा का विषय
मुरादाबाद, अमृत विचार। महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ चल रहा विवाद लगातार बढ़ता रहा है। जिसमें लोग विवादित बयान भी दे रहे हैं। इसी तरह एक विवादित बयान देती हुए महिला का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें महिला मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने की मांग कर रही है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में लोग हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ बयान देने वाले महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन करने आए थे। इसी बीच एक महिला ने कहा कि यति नरसिंहानंद ने अपने नबी के खिलाफ गलत बयान दिया है। इसलिए हम मांग करते हैं कि उसका सिर कलम कर दिया जाए।
महिला ने यह भी कहा कि सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म के खिलाफ बयान दे तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिला द्वारा महंत यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने की मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।