बदायूं: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

रविवार देर रात वजीरगंज थाना क्षेत्र में जेजे पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

बदायूं: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र में रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत ही गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

कस्बा वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला होली चौक निवासी ओमपाल पुत्र इंद्रपाल, महावीर पुत्र रामपाल और राहुल पुत्र रामपाल किसी काम से कस्बा से बाहर आए थे। काम निपटाने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे। जेजे पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों लोग मुरादाबाद फर्रुखाबाद राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ओमपाल आउट महावीर की मौके पर मौत हो गई जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।  मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने ओमपाल और महावीर की मौत की पुष्टि कर दी। राहुल की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया। रोडवेज़ बस मय चालक पकड़ लिया गया है। मौत के बाद परिवारों में कोहराम मचा है। एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई थी। बस चालक को मय बस पकड़ लिया गया है। सोमवार को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव