अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का वसूला जा रहा दोगुना शुल्क,पीड़ित रेल यात्री की शिकायत 

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का वसूला जा रहा दोगुना शुल्क,पीड़ित रेल यात्री की शिकायत 

अयोध्या अमृत विचार : अंतर्राष्ट्रीय मानक पर बने अयोध्या धाम जंक्शन पर मूलभूत सुविधाओं के नाम पर दोगुना शुल्क वसूले जाने का मामला सामने आया है।  बस्ती जिले के पीड़ित रेल यात्री ने मामले की शिकायत पत्र भेज रेल मंत्री के प्रमुख सचिव से की है।  

 शिकायत में बस्ती जनपद के सोनहा थाना  क्षेत्र स्थित कनेथू बुजुर्ग निवासीगण कृष्ण मोहन शुक्ला उर्फ संजय शुक्ला  पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर शुक्ला तथा घनश्याम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद मिश्र का कहना है कि रविवार को वह लोग अयोध्या धाम आने के लिए वाल्टरगंज रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे। दोपहर बाद दो बजे अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने तथा अन्य परिचित यात्रियों ने जंक्शन पर पुरुष संसाधन का प्रयोग किया। जहां पेशाब करने पर 10 रूपये व शौचालय का उपयोग करने पर 20 रूपये वसूला गया तथा रसीद भी नहीं दी गई।

विरोध करने पर अभद्रता की गई तथा अधिकारियों से शिकायत पर जवाब मिला कि यहां शौचालय शुल्क महंगा लगता है तो बाहर चले जाइए। यात्रियों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह गोरखधंधा चलाया जा रहा है, ऐसे में पूरे मामले की जाँच करवा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा न होने पर कुंवर ब्रह्मदेव उपाध्याय जनहित संस्था की ओर से विरोध बढ़ाया जाएगा

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास