भिक्षा मांग रहे छह साधु भेषधारी  हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

भिक्षा मांग रहे छह साधु भेषधारी  हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस


अयोध्या, अमृत विचार: कुमारगंज कस्बे में  साधु के भेष में छह लोग भिक्षा मांगते हुए पाए गए। लोगों ने जब उनसे सनातन धर्म के बारे में पूछा, तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

कुमारगंज कस्बे में 6 की संख्या में साधु भेषधारी भिक्षा मांग रहे। जब कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे तो वहां के पुजारी से भिक्षा मांगने लगे जिससे पुजारी को शक हुआ तो उन्होंने हनुमान चालीसा सुनाने को कहा तो सभी लोग सकपका गए और वे कुछ भी नहीं सुना सके। पुजारी ने पूछा आप लोग किस धाम से हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अयोध्या धाम से हैं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र होने लगे। हनुमान मंदिर के पुजारी ने लोगों से कहा कि यह साधु के भेष में है यहां मंदिर में भिक्षा मांगने आए थे हमें यह संदिग्ध लग रहे हैं।हनुमान मंदिर के पुजारी ने मामले की सूचना कुमारगंज पुलिस को दी। 

जानकारी होने पर पहुंची पुलिस सभी संदिग्धों को थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया की हम सभी लोग महावत परिवार से हैं और हरदोई जिले के निवासी हैं व भिक्षा मांगते हैं। उप निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया की जिन छह लोगों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने अपना नाम मनोज, आकाश, अनोज, रामनिस, बचनिया, रिकू बताया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के लिए हरदोई पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

ताजा समाचार