सांड़ हटाओ-खेती बचाओ, भाजपा हटाओ-देश बचाओ यात्रा सात से :सांसद

जय हिंद समाज पार्टी अध्यक्ष ने सपा प्रत्याशी को समर्थन का किया ऐलान

सांड़ हटाओ-खेती बचाओ, भाजपा हटाओ-देश बचाओ यात्रा सात से :सांसद

मिल्कीपुर, अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नम्बर चौराहे पर बुधवार को निषाद समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद रहे एवं विशिष्ट अतिथि जय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद रहे। अध्यक्षता निषाद समाज के मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष शिव वरदान ने की।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि निषाद समाज का समाज में महान योगदान रहा है। स्व: मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को जेल से निकाल कर संसद में भेजा था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। उत्तर प्रदेश में लूट मची हुई है। मुख्यमंत्री योगी पांच बार मिल्कीपुर आ चुके हैं लेकिन जनता कहती है कि जितने बार आयेंगे उतने पांच हजार वोट कम हो जायेंगे। भाजपा को इतनी घबराहट है कि अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं।

अजीत प्रसाद पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 7 अक्टूबर को खेती बचाओ सांड़ हटाओ, भाजपा हटाओ, देश बचाओ, जन जागरण यात्रा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के आस्तीकन से शुरु होगी  जो सड़कों से लेकर संसद भवन तक चलेगी। कार्यक्रम को सपा के पूर्व प्रत्याशी उतरौला बलरामपुर हबीब खान, सपा नेता अनूप सिंह, रमाशंकर निषाद, पति राम निषाद, रमेश चंद्र निषाद, पृथ्वीराज यादव, रामजी पाल, जगदीश चौरसिया एवं शिव शंकर यादव ने भी संबोधित किया।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स