बहराइच के 315 बच्चों ने रचा इतिहास, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बनें गोल्ड मेडिलिस्ट, गौरव को मिला 10000 का नगद पुरस्कार

बहराइच के 315 बच्चों ने रचा इतिहास, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बनें गोल्ड मेडिलिस्ट, गौरव को मिला 10000 का नगद पुरस्कार

बहराइच, अमृत विचार। शहर के लखनऊ रोड स्थित रिसार्ट सभागार में रविवार को ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तहत मेडल व प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को गोल्ड व सिल्वर मेडल समेत नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी रहे।

कार्यक्रम जिले के संस्था प्रमुख संजय श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर बीते चार अगस्त को सेवेंथ डे स्कूल के परिसर में आयोजित ब्रेनोब्रेन वंडरकिड्स की समान्य ज्ञान परीक्षा के नेशनल लेबल पर प्रथम स्थान पाने वाले छात्र गौरव पांडेय को दस हजार का नगर पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा सौम्या अग्रवाल, सत्यांश श्रीवास्तव, पिंटू अग्रवाल, माधव अग्रवाल, अनुवेषा अग्रवाल को छह हजार से तीन हजार का नगद पुरस्कार व ट्राफी का वितरण किया गया। वहीं एम्स इंटरनेशनल कालेज के छात्र अविरल श्रीवास्तव समेत 315 बच्चों को गोल्ड मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

इसके अलावा अल्लमा इकबाल के नायला अतहर खां समेत 318 बच्चों को सिल्वर मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के आठ विद्यालयों के करीब दो हजार बच्चों ने सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग कर अपना मानसिक व शैक्षिक योग्यता का परिचय दिया है।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों मानसिक विकास में सहयोग प्रदान करता आ रहा है। कार्यक्रम के दौरान रीना श्रीवास्तव, काजल, फातमा, संग्याशी आदि समेत प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करेंगी उपासना सिंह, ये कलाकार बिखेरेंगे अपनी अदाकारी का जादू

ताजा समाचार