रायबरेली: मोबाइल बना मौत का कारण, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 

रायबरेली: मोबाइल बना मौत का कारण, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 

बछरावां/रायबरेली, अमृत विचार। मोबाइल के चक्कर में एक युवक उस समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जब वह अपनी बाइक को बंद रेलवे क्रासिंग पर खड़ा करके पहले तो उस पार खड़ा करके बात करने लगा। इससे पहले वह बाइक खड़ा करके टहलता हुए कस्बे की तरफ कुछ सामान लाने गया। वापस आने पर मोबाइल कान में लगा था ट्रेन की आवाज़ सुनाई नही दी और ट्रेन से जा टकराया।

बीती रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महाबल खेड़ा मजरे नीवां निवासी अखिलेश किसी कार्य से अपने गांव से गोसाईगंज जिला बाराबंकी गया हुआ था। वापसी करते करते उसे रात हो गई। करीब 9 बजे बछरावां- लालगंज रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर लगा बैरियर बंद था। इसके बावजूद युवक द्वारा बाइक को नीचे से निकालकर दूसरी तरफ खड़ा कर दिया। इसके बाद वह कस्बे की तरफ पैदल चला गया। 

वापस आते समय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वह युवक मोबाइल से बात करने के कारण ट्रेन की आवाज़ नहीं सुन सका। जिसके चलते वह ट्रेन से टकरा गया। इससे युवक की मौके पर मौत ही गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस और ज़ीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस संबंध में सूचित कर दिया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: 17 साल के एक छात्र ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: आठ महीने पहले की थी कोर्ट मैरिज, अब महिला ने फांसी लगाकर दी जान
कासगंज: मोहिनी हत्याकांड...आरोपियों की पेशी पर कोर्ट छावनी में तब्दील, जानिए एक और बढ़ी अपडेट
बलरामपुर: नाबालिक से छेड़खानी के दोषी को 4 साल की कैद, 5000 रुपए का लगाया अर्थदण्ड 
बहराइच: बुलडोजर कार्रवाई पर राजनीत हुई तेज, कांग्रेस के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल वजीरगंज बाजार पहुंचा
हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के पूर्व जीएम निर्भय नारायण सिंह पर शासन की बड़ी कार्रवाई
बाराबंकी: संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, पिता ने लगाया ससुरालवालों पर हत्या का आरोप