बाराबंकी: धान की बर्बाद फसल का नहीं मिला मुआवजा तो होगा आंदोलन

चेतावनी के बाद मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी व कंपनी के जिम्मेदार

बाराबंकी: धान की बर्बाद फसल का नहीं मिला मुआवजा तो होगा आंदोलन

बाराबंकी, अमृत विचार। किसानों को पथरू कंपनी के 1609 धान की वैरायटी के खराब बीजों से बर्बाद हुई फसल को शीघ्र मुआवजा तथा दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई तत्काल न की गई तो सड़कों पर किसानों के जवाब देंगे संबंधित अधिकारी। उक्त विचार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा ने तहसील रामनगर के ग्राम बिलौली में धान के खराब बीजों से बरबाद फसल को देख कर तत्काल मौके पर जिला कृषि अधिकारी व पथरु कंपनी के अधिकारियों को बुलवाकर दो टूक कहा कि जनपद का कृषि विभाग किसानों का तो शोषण करता ही है। हद तो तब हो गई, जब नकली घटिया किस्म के धान के बीज भी किसानों को बेचे जाने लगे हैं।

पथरु कंपनी के घटिया बीजों को किसानों में बेचने वाली कंपनी यदि शीघ्र मुआवजा नहीं देती है तो दोषी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। किसी को बक्सा नहीं जाएगा। महीनों की मेहनत के बाद घटिया बीजों के कारण किसानों को आर्थिक शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने वालों से भाकियू अराजनैतिक संगठन सड़कों पर जवाब मांगे इससे पहले ही कृषि विभाग और घटिया किस्म के बीच बेचने वाली कंपनी किसानों का उनकी लागत और मेहनत के अनुरूप  मुआवजा उनके खातों में पहुंचा दे नहीं तो इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कराया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामू वर्मा, सिरौली गौसपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, संतराम वर्मा, दिनेश यादव, विजय वर्मा, प्रदीप मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, अनिल कनौजिया, मोहम्मद आजम, राम सजीवन वर्मा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: किसान आयोग का हो गठन, बंद ट्रॉमा सेंटर हो चालू...भाकियू (भानू) गुट ने महापंचायत कर उठाई मांग