हरिद्वार: सिगरेट कारोबारी के साथ आया युवक ले उड़ा 6 लाख

हरिद्वार: सिगरेट कारोबारी के साथ आया युवक ले उड़ा 6 लाख

हरिद्वार, अमतृ विचार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बरेली के कारोबारी के साथ आया एक युवक छह लाख की नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, शिवकुमार कक्कड़ निवासी मॉडल टाउन बारादरी बरेली ने तहरीर देकर बताया कि उसका सिगरेट का कारोबार है। बृहस्पतिवार को अपने परिचित धनराज अरोड़ा, निश्चय वाधवा और अरविंद के साथ सिगरेट लेने हरिद्वार आए थे। 

बरेली से उनके साथ एक व्यक्ति भी यहां आया था, जिसने अपना नाम राजेश बताया था। बताया कि वह ज्वालापुर रामनगर में एक होटल में ठहरने के लिए पहुंचे। कमरा बुक करते समय उसने अपना छह लाख की रकम से भरा बैग उस व्यक्ति को दे दिया था। आरोप है कि कमरा बुक करने में व्यस्त होने के चलते वह व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया। बाद में जब उन्हें पता चला तो उसकी आस पास तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ताजा समाचार