कासगंज: बेटा पैदा करने की चाहत में पहुंचा था तांत्रिक के द्वार, रिक्शा चालक का हुआ ये हाल
घर के बाहर बदहवास हालत में मिला लापता ई रिक्शा चालक
कासगंज,अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरेला से पांच दिन पहले लापता हुए ई-रिक्शा चालक को ढूंढ लिया गया है। वह बदहवास हालत में अपने घर के पास मिला है। पुलिस और परिजन उसकी तलाश करते रहे थे, लेकिन अब उसने उपचार के बाद बताया है कि तंत्र विद्या के लिए एक तांत्रिक ने उसे जाल में फंसाकर अपने साथ ले गया था। खाना भी नहीं दिया। किसी तरह जान बचाकर वह गांव पहुंचा है।
बीती 29 सितंबर को गांव बरेला निवासी कंचन सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनका पुत्र वेदप्रकाश ई रिक्शा चलाता था, लेकिन देर रात घर वापस नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया। मोबाइल भी बंद था। ई रिक्शा गांव के समीप मिला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की और उसके पुत्र की तलाश शुरू कर दी। लोकेशन कभी बरेली तो कभी उत्तराखंड मिली। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच शुक्रवार तड़के वह बदहवास हालत में गांव के समीप मिला है। शुक्रवार देर शाम तक परिजन उसका उपचार कराते रहे । सूचना पुलिस को दी। तब उपचार के बाद ई रिक्शा चालक ने बताया कि उसे पुत्र प्राप्ति की चाह है। पुत्र प्राप्ति का लालच देकर एक तांत्रिक से उसे लालच देकर अपने साथ उत्तराखंड ले गया। वहां उस पर यातनाए दीं। उसके बाल काटे गए। बाल का ताबीज गले में डाला गया, भूखा रखा गया। जान बचाकर वहां से किसी तरह भागा। गांव में घर पहुंचने से पहले ही अचेत हो गया था। इधर पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। चौकी इंचार्ज नदरई नरेश कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चालक स्वंय ही चला गया था और स्वंय ही वापस आ गया है। तंत्र विद्या की बात पूरी तरह गलत प्रतीत हो रही है।
ये भी पढ़ें - OMG: सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, 50 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान