Bareilly: यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रास्तों से गुजरेंगी 5 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार: गर्मियों की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। रेलवे शुक्रवार को बरेली होकर गुजरने वाली पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के चलाने का एलान किया है।
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 04504/04503 समर स्पेशल चंडीगढ़ से पटना तक चलाई जाएगी। ट्रेन पटना से 24 अप्रैल से 19 मई तक रात 11:35 बजे चलकर सुबह 5:25 बजे मुरादाबाद, 6:53 बजे बरेली और 7:58 पर शाहजहांपुर पहुंचेगी। इसके अलावा 04302 और 04301 योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर तक 22 अप्रैल से 16 जुलाई तक चलाई जाएगी। ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:20 बजे चलकर 7:17 बजे मुरादाबाद, 8:40 बरेली जंक्शन पहुंचेगी।
इसके अलावा 04030 और 04029 समर स्पेशल दिल्ली से दरभंगा तक चलाई जाएगी। 04213 और 04214 अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलेगी। ट्रेन अयोध्या कैंट से 20 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रत्येक रविवार मंगलवार और गुरुवार को शाम 6:20 बजे चलेगी और रात 12:30 बजे बरेली पहुंचे।
यह भी पढ़ें- बरेली में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी के पुराने मामले का पर्दाफाश
