बरेली: ग्रामीण के खाते से 997 ट्रांजेक्शन, 14 लाख से ज्यादा का लेनदेन, हवाला और साइबर ठगी का शक
बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार: थाना भोजीपुरा क्षेत्र के सैदपुर सरौरा के एक युवक के खाते से एक वर्ष 28 दिन में 14 लाख 66 हजार से अधिक रुपये का लेनदेन हुआ है। जबकि युवक के नाम पर न तो जमीन है और न ही कोई अचल संपत्ति है। पुलिस को शक है कि आरोपी कोई गलत कार्य कर रहा है। जिससे उसके खाते में इतनी बड़ी रकम पहुंची है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर दरोगा ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिले में इससे पहले भी खातों में संदिग्ध लेनदेन होने पर रिपोट दर्ज कराई गई हैं।
थाने में तैनात दरोगा सुशील कुमार के मुताबिक सैदपुर सरौरा निवासी आरिश का खाता यूको बैंक की शाखा गांव मिलक अलीनगर में है। आरिश के नाम पर न तो जमीन है और न ही उसके पास कोई और संपत्ति है। इसके बाद भी उसके खाते से 997 बार लेन देन हुआ है। आरिश ने बैंक में 28 अगस्त 2023 को खाता खुलवाया था। खाते में 25 सितंबर 2024 तक एक वर्ष 28 दिन में 350 बार रुपये जमा किए गए और 647 बार रुपये निकाले गए हैं। खाते में 14 लाख 66 हजार 587 रुपये जमा किए हैं। थाना भोजीपुरा पुलिस ने आरिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कहीं गैर कानूनी कार्य तो नहीं कर रहा आरोपी
पुलिस को शक है कि आरिश कोई गैर कानूनी काम कर रहा है। जिस वजह से उसके खाते में इतनी अधिक धनराशि पहुंची है। पुलिस छानबीन कर रही है कि आरिश के तार हवाला कारोबारियों या साइबर ठगों से तो नहीं जुड़े हैं। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि आरिश, उसके परिजनों या उसके रिश्तेदारों के तार हवाला कारोबारियों से नहीं जुड़े हैं।
आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसका आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। पुलिस को शक है कि इस खेल में कोई बैंक कर्मी भी शामिल हो सकता है, क्योंकि खाते में इस तरह के लेनदेन की आरिश से जानकारी नहीं की है। पुलिस आरिश के करीबियों के बारे में भी जानकारी निकाल रही है।
युवती समेत कई के खिलाफ दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट
सुभाषनगर थाना के चौकी इंचार्ज कचनारी गांव निवासी प्रेमशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमशंकर के खाते में भी तीन माह तक संदेहास्पद वित्तीय लेनेदेन किया गया था। इसके अलावा थाना बारादरी के एसआई गौरव अत्री और सनी चौधरी भी अलग-अलग खाता धारकों के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।
वहीं प्रेमनगर पुलिस ने भी संदेहास्पद लेन देने होने पर इसी माह एश्वर्य रस्तोगी और शाहजहांपुर के रोशनगंज निवासी शिवकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक जिले भर में सात से अधिक लोगों के खिलाफ संदेहास्पद लेन देने पर रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- बरेली में मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी के पुराने मामले का पर्दाफाश
