संभल: नकली मोबिल ऑयल की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल/बहजोई, अमृत विचार: ब्रांडेड कंपनियां के नाम पर नकली मोबिल ऑयल व ग्रीस बनाकर बेचने वाली दो फैक्ट्रियों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इन फैक्ट्रियों के दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल, पैकेजिंग का सामान, मशीन, मोबिल ऑयल के डिब्बे भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी ने खुलासा करते हुए दावा किया कि आरोपियों की फैक्ट्री से लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है। अन्य जनपदों में भी कारोबार फैला हुआ था।

बहजोई व बनियाठेर पुलिस कई दिनों से नकली मोबिल ऑयल व ग्रीस बनाकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेचने को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थी। इसको लेकर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने जहां एक ओर बहजोई के मोहल्ला बंबा रोड पर एक फैक्ट्री का खुलासा किया तो वहीं दूसरी ओर बनियाठेर के बेहतरी फाटक कन्थरी रोड पर छापेमारी की। जहां पर पुलिस को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली इंजन ऑयल, ग्रीस, मोबिल ऑयल की अवैध फैक्ट्री संचालित मिली। 

एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि इस छापेमारी के दौरान ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर पुराना मोबिल ऑयल लेकर ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में पैकेजिंग की जाती थी। फिर इन्हें बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के दाम पर ही बेचने का कार्य किया जाता था। पुलिस ने इन फैक्ट्री को संचालित करने वाले बहजोई के मोहल्ला नया बाजार कस्बा का थाना बहजोई तथा चंदौसी सीता रोड निवासी प्रतीक गुप्ता पुत्र लोकेश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल, ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे, सील करने वाली मशीन, एक कांटा नापतोल करने की मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर सहित लाखों रुपए का सामान बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम किया जा रहा है।

दिल्ली से लाते थे ब्रांडेड कंपनियों के नकली डिब्बे देते थे जनता को धोखा
बहजोई। एसपी ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे दिल्ली में बनाए जाते थे। जहां से दोनों ही नकली मोबाइल मिल की फैक्ट्री संचालित करने वाले आशीष तथा प्रतीक पैकंग मेटेरियल खरीद कर लाते थे। यह ऐसे डिब्बे होते थे कि इन्हें आम आदमी पहचान नहीं पाए। यह दोनों आरोपी इस तरह पैकिंग करते थे कि वह ब्रांडेड कंपनियों का ही मोबिल ऑयल व ग्रीस लगे। भोली भाली जनता को धोखा देकर मुनाफा कमाने का काम करते थे। नकली मोबिल आयल से दो पहिया व चार पहिया वाहन के इंजनों को नुकसान पहुंचता था। दिल्ली से जिस व्यक्ति से डिब्बे खरीदते थे उसको भी इसमें नामजद किया गया है।

अपने साथियों से अन्य जनपदों में करते थे कारोबार
बहजोई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शाहनवाज पुत्र नबी जान निवासी मोहल्ला अब्दुल्ला कस्बा का थाना बिलारी, उसके साथी शकील पुत्र मुन्ने खा, मोहम्मद इमरान पुत्र बन्ने निवासी मोहल्ला अब्दुल्ला कस्बा व थाना बिलारी, मोहम्मद हिलाल पुत्र शकील अहमद निवासी रतनपुर थाना पाक़बड़ा, फिरोज पुत्र मुन्ने खां निवासी करुला थाना कटघर मुरादाबाद व आरिफ जिस कंपनी के मोबाइल तेल की डिमांड इन्हें देते थे वह उसी कंपनी की पैकिंग करके इन्हें डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए देते थे। नामचीन कंपनी के रैपर लगाकर यह मोबिल आयल व ग्रीस सप्लाई करते थे। संभल जिले के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी इनका कारोबार फैला था।

यह भी पढ़ें- JEE Mains Result: जेईई मेन्स 2025 का परिणाम घोषित, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल

संबंधित समाचार