कन्नौज में कलेक्ट्रेट के पास जल्द आकार लेगा भव्य ऑडिटोरियम: इतने लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

कन्नौज में कलेक्ट्रेट के पास जल्द आकार लेगा भव्य ऑडिटोरियम: इतने लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

कन्नौज, (इरा अवस्थी)। जिला बनने के 27 वर्ष पूरे कर चुके कन्नौज में अब भी बड़े ऑडिटोरियम की कमी है। यही कारण है कि बड़े आयोजनों के लिए तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागारों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में जल्द ही कलेक्ट्रेट के पास भव्य ऑडिटोरियम आकार लेने की तैयारी में है। इसको लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

जिला मुख्यालय होने से कन्नौज सदर क्षेत्र में प्राय: बड़े आयोजन व कार्यक्रम होते रहते हैं। जो सबसे बड़ी दिक्कत आती है वह है स्थल की। इसके लिए तिर्वा स्थित संस्थानों या फिर पीएसएम कॉलेज में बने सभागार का मुंह ताकना पड़ता है। पीएसएम कॉलेज की बात करें तो यहां का सभागार बहुत भीतर जाकर होने से कई बार प्रतिभागियों को कीड़े मकोड़ों का भी खतरा होता है। 

कलेक्ट्रेट के पास खाली पड़ा मैदान अब इस समस्या के समाधान का रास्ता खोलने वाला है। 55 गुणा 118 मीटर के इस मैदान के चारों तरफ चहारदीवारी कराई जा चुकी है। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ. एम.मकबूल ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल के स्तर से शासन को यहां पर 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम भवन का प्रस्ताव भेजा गया है।

जानकारी दी कि प्रस्ताव के साथ ही इसका नक्शा भी तैयार किया गया है। इसमें भवन के अलावा पार्किंग की व्यवस्था की भी योजना है। कहा कि प्रस्तावित ऑडिटोरियम के लिए 5000-6000 वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता है जो यहां पर उपलब्ध है। 23 अगस्त को भेजे गए प्रस्ताव के अनुमोदन के साथ ही शासन से ही कार्यदायी संस्था नामित होनी है। इसके बाद ही बजट आदि का आगणन हो सकेगा। यह भवन तैयार होने से जिलास्तर पर होने वाले बड़े आयोजनों के लिए अन्यत्र स्थलों की तलाश की कवायद बंद हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- बुढ़ापे से जवान बनाने का झांसा...222 लोगों से 35 करोड़ की ठगी, कानपुर के ठग दंपती फरार, ऐसे करते थे पूरा खेल, अब SIT करेगी जांच