हल्द्वानी: दिल्ली से शादी कर भागे प्रेमी युगल हल्द्वानी में पकड़े
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिल्ली से शादी कर भागे प्रेमी युगल को हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ लिया। प्रेमी युगल अपने एक परिचित के पास शरण के लिए आया था और उसी परिचित ने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस के मुताबिक युवक दिल्ली में ऑटो चलाता है और वह मूलरूप से मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जबकि युवती भी दिल्ली के एक अस्पताल में साफ-सफाई का काम करती है और वह मूलरूप से कानपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। दोनों दिल्ली में किराए पर रहते हैं। 12 अगस्त को दोनों ने घर से भागकर शादी की।
कई शहरों में इधर-उधर भटकने के बाद उन्होंने हल्द्वानी में एक परिचित से मदद मांगी। इधर, युवती के परिजनों ने दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। दो दिन पहले ही प्रेमी जोड़ा कोतवाली क्षेत्र निवासी अपने परिचित के घर पहुंचा। परिचित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सएसआई महेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ं - देहरादून: उत्तराखंड़ की बेटियां कराएंगी अब गंगा नदी पर राफ्टिंग