शाहजहांपुर: भैंस को नदी में नहलाते समय किशोरी की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर: भैंस को नदी में नहलाते समय किशोरी की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक किशोरी गर्रा नदी में भैंस को नहलाने के लिए ले गई थी। नहलाते समय अचानक किशोरी नदी में डूब गई। बच्चों ने किशोरी के परिवार वालों को घर पर जाकर जानकारी दी। परिवार और गांव वाले नदी पर आए। गांव वालों की मदद से उसे करीब एक घंटे बाद नदी से बाहर निकाला जा सका। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी सुखलाल की 14 वर्षीय पुत्री छाया गुरुवार की दोपहर बाद चार बजे भैंस को नहलाने के लिए गर्रा नदी पर ले गई। वह नदी में भैंस को पकड़कर नहला रही थी, उसने रस्सी हाथ में लपेट रखी थी। इस दौरान नदी में भैंस भागी, तो वह रस्सी से रगड़कर नदी में आगे चली गई, जिससे किशोरी नदी में डूब गई। अन्य बच्चों ने गांव जाकर उसके परिवार वालों को बताया कि छाया नदी में डूब गई है। परिजन ग्रामीणों के साथ नदी पर पहुंचे। गांव वालों ने नदी में किशोरी की तलाश की। करीब एक घंटे बाद छाया को नदी से बाहर निकाला जा सका। परिजन उसे सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका छाया कक्षा सात में पढ़ती थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि नदी में भैंस को नहलाते समय एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई थी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।