बरेली : दबंगों ने किन्नरों पर किया हमला, थाना घेरकर किया हंगामा

किन्नरों ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, वीडियो वायरल

बरेली : दबंगों ने किन्नरों पर किया हमला, थाना घेरकर किया हंगामा

बरेली, अमृत विचार। नाली की समस्या से परेशान होकर किन्नर ने थाना किला में शिकायत की। इससे नाराज दबंगों ने लाठी डंडों और हंसिया से चार किन्नरों पर हमला कर दिया। इससे नाराज किन्नरों ने गुरुवार रात थाना किला घेरकर हंगामा किया। देर रात किन्नर थाने में जमे थे। पुलिस ने तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मोहल्ला रफियाबाद निवासी किन्नर प्रिया ने बताया कि उनके मोहल्ले कुछ लोग नाली बंद कर रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने गुरुवार को थाना किला में की थी। शाम को शिकायत के बाद जब वह घर वापस आईं तो मोहल्ले के तीन लोग अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और हंसिया लेकर आए और हमला कर दिया। मारपीट में किन्नर पल्लवी, इशिकया, रागिनी और प्रिया को गंभीर चोटें आई हैं। प्रिया ने बताया कि उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है। इसके बाद पीड़ित दर्जनों किन्नरों के साथ किला थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। प्रिया का आरोप है कि उनके सोने की चेन और कान की झुमकी भी मारपीट में गिर गई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है और रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया