यूपी की सड़को पर दौड़ेंगे हजारों नई बसें, नवरात्र में परिवहन निगम देगा यात्रियों को सौगात
लखनऊ, अमृत विचार: रोडवेज के बस बेड़े में 7 हजार नई बसों के आने से यात्रियों का सफर सुगम होगा। इसके साथ ही 22 बस अड्डों को पीपी मॉडल के आधार पर विकसित किया जायेगा। इसके अलावा अन्य बस अड्डों पर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जायेगा। नवरात्र पर परिवहन निगम अपने यात्रियों को ढेर सारी सौगात देगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने गुरुवार को दी।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आलमबाग बस अड्डे की तर्ज पर 23 और बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने हैं, जिनकी शुरुआत हो चुकी है। बस अड्डों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। यात्रियों से इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही 50 बस अड्डों को चिह्नित कर सर्वे कराया जा चुका है। इन बस अड्डों की भी कैबिनेट से मंजूरी लेकर पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप परिवहन निगम ग्राम स्तर तक बेहतर बस सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ में प्रदूषण मुक्त बसें चलाये जाने की तैयारी है। परिवहन निगम में 10 हजार परिचालकों और 5 हजार चालकों तैयार किया जा रहा है। बसों के आने के बाद इनकी जरूरत होगी। आम बजट में सुविधाओं के लिए 500 करोड़ और कुंभ मेले के लिए 1000 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि नई बसों, यात्री सुविधाओं और रोजगार पर खर्च की जाएगी।
यह भी पढ़ेः लखनऊ में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, क्रिकेट लीग और ईरानी ट्रॉफी समेत कई खेल