हरदोई: चौकीदारों से कराया जा रहा चौका-बर्तन, धुलवाए जा रहे कपड़े! एसपी दफ्तर पहुंचकर सुनाया दुखड़ा

थाने में तैनात दीवान और मुंशी पर लगाया गया शोषण करने का आरोप

हरदोई: चौकीदारों से कराया जा रहा चौका-बर्तन, धुलवाए जा रहे कपड़े! एसपी दफ्तर पहुंचकर सुनाया दुखड़ा

हरदोई। कानून व्यवस्था की निगरानी करने वाले चौकीदारों का कहना है कि थानों में उनसे बेगारी कराई जाती है,चौका-बर्तन कराया जाता है,कपड़े धुलवाए जाते है और तो और गंदी नालियां भी साफ कराई जाती हैं। गुरुवार को तमाम चौकीदार राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति के बैनर तले एसपी दफ्तर पहुंचें। वहां उन्होनें  अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि बस,अब बहुत हो चुका,कोई भी चौकीदार कानून व्यवस्था की निगरानी के अलावा कोई बेगारी नहीं करेगा।

चौकीदारों का कहना है कि उनके साथ खुलेआम शोषण हो रहा है,उन्हे गुलाम समझा जाता है। थानों में तैनात दीवान और मुंशी तमाम तरह की बेगारी कराते है। चौका-बर्तन कराना, कपड़े धुलवाना, घास कटाना और गंदी नाली साफ कराई जाती है। समिति के अध्यक्ष दिलदार ने कहा कि देश तो आज़ाद है, लेकिन उन चौकीदारों को अभी भी गुलाम बना कर रखा जाता है। वासुदेव ने कहा कि उन्हे वर्दी पहनने से रोका जाता है।

अगर कोई कुछ बोलता है तो उसे हटवाने की धमकी दी जाती है। 24-24 घंटे ड्यूटी कराई जाती है और मेहनताने के तौर पर 25 सौ रुपये दिए जाते है। समिति ने फैसला लेते हुए कहा कि कोई भी चौकीदार अब बेगारी नहीं करेगा,वह गांव का सेवक है और सेवक बन कर कानून व्यवस्था की निगरानी करते हुए उसे बनाए रखने में पूरा योगदान करेगा। इस बीच इरशाद, सतगुरु, रामविनोद और रामजीवन आदि चौकीदार मौजूद रहे।

500 रुपये की नोट पर महात्मा गांधी की जगह किसी और की छप गई फोटो, जानिये किसने किया यह खेल, वीडियो वायरल

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन
Kanpur में वंदे भारत पर पथराव, ट्रेन के एसी चेयर कार का शीशा टूटा, यात्रियों में हड़कंप, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान
Etawah: वंदे भारत से टकराया सांड, तकनीकी कमी आने से रोकी गई ट्रेन, मरम्मत में जुटी तकनीकी टीम