पीलीभीत: किशोर का फिसला पैर तो तालाब में डूबकर चली गई जान

पीलीभीत: किशोर का फिसला पैर तो तालाब में डूबकर चली गई जान

दियोरिया कलां, अमृत विचार। गांव के ही बच्चों संग खेलने गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। अचानक पैर फिसलने से किशोर तालाब में गिर गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिवार में चीख पुकार मची रही।

कोतवाली क्षेत्र के गांव किशनपुर के निवासी मोहनलाल खेती करते हैं। उनका 13 वर्षीय पुत्र निक्की गुरुवार को गांव के ही बच्चों के साथ तालाब के पास गया था। बताते हैं कि अचानक पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसकी तालाब में डूबकर मौत हो गई। साथ गए अन्य बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को जमा किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलने पर दियोरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। कोतवाल प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।