हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर

हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर व आवास के पास स्थित हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट से चोरी हो जाती है, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगती। कुछ दिन पहले तक मार्ट के अंदर खड़े चंदन के पेड़ को चोर रातों-रात काट ले गए। वह भी तब जब एक चपरासी की वहां रात्रि ड्यूटी थी। चपरासी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कालाढूंगी रोड पर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे के पास हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट है। बानना भीमताल निवासी हरीश चंद बेलवाल पुत्र स्व. घनानंद बेलवाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह मार्ट में चौकीदारी करता है। बीती 29 सितंबर की रात फर्नीचर मार्ट में उसकी नाइट ड्यूटी थी।

हरीश का कहना है कि ड्यूटी के दौरान रात करीब 12 बजे उसे नींद आ गई। तीन बजे के करीब जब उसकी नींद खुली तो परिसर में लगा चंदन का पेड़ गायब था। चर्चा है कि मजह तीन घंटे में चोर सीसीटीवी से लैस मार्ट के अंदर से चंदन का पेड़ काट ले जाते हैं और चपरासी इतनी गहरी नींद में सोया रहता है कि उसको पेड़ कटने का शोर भी सुनाई नहीं देता।

मार्ट के आसपास का पूरा क्षेत्र सीसीटीवी से लैस है। मार्ट के पीछे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के न सिर्फ आवास हैं, बल्कि कोतवाली समेत कई दफ्तर हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

ताजा समाचार

5 अक्टूबर का इतिहास: आज ही के दिन मोबाइल फोन क्रांति के सूत्रधार स्टीव जॉब्स का हुआ था निधन
Gonda News: इटियाथोक में सगे साढ़ू ने युवक की गला रेतकर की हत्या, इलाके में हड़ंकप, आरोपी हिरासत में
Haryana Elections: हरियाणा की 90 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, मनु भाकर ने डाला वोड
ड्रोन बना कर ऐसे अर्न कर सकते हैं लाखों रुपए, 2.5 ट्रिलियन की होगी भारतीय ड्रोन मार्केट
बुढ़ापे से जवान बनाने का झांसा...222 लोगों से 35 करोड़ की ठगी, कानपुर के ठग दंपती फरार, ऐसे करते थे पूरा खेल, अब SIT करेगी जांच
मुरादाबाद: गैंगस्टर की आरोपी रिंकी का बिजनौर जाकर कुर्क किया मकान