बरेली: सिरौली में बड़ा हादसा...पटाखा बनाते वक्त धमाका, तीन लोगों की मौत पांच घायल

बरेली: सिरौली में बड़ा हादसा...पटाखा बनाते वक्त धमाका, तीन लोगों की मौत पांच घायल

बरेली, अमृत विचार। सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आ रही है। पटखा बनाते वक्त हुए बारूद के धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

दरअसल बुधवार को सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ी घटना सामने आई। पटखा बनाते वक्त हुए बारूद के धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। पूरी घटना तहसील आंवला, सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर हैवतपुर की है। शाम करीब पांच बजे एक घर के अंदर तेज धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि घर के अंदर पटाखा बाने का काम किया जा रहा था। धमाके के बाद आसपास के चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ है। जिनके मलबे के नीचे लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया। मराने वालों में दो महिलाएं भी बताई जा रही हैं।

गुपचुप ढंग से बनाए जा रहे थे पटाखे
बताया जा रहा है कि गांव कल्यानपुर हैवतपुर में रहने वाले रहमान शाह के घर पटाखे बनाने का काम गुपचुप ढंग से किया जा रहा था। पटाखे बनाते वक्त बारूद में तेज धमाका हुआ। लोगों ने रहमान शाह के मकान से धुएं का गुबार निकलते देखा। इसके बाद कई धमाके हुए।

दो महिलाओं की मौत
मरने वालों में तबस्सुम पत्नी वाहिद और रुखसाना पत्नी इसरार बताई जा रही हैं। जबकि फातिमा पत्नी नाजिम, सितारी पत्नी नासिर, रहमान पुत्र जोगिन शाह, छोटी बेगम पत्नी रहमान हसन घायल हैं। वहीं हसनैन नाम का व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। 

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम