मां की प्रतिमाएं तैयार, कई जिलो से मिले आर्डर : कार्यशाला में तैयार हुईं 51 बड़ी व 102 छोटी प्रतिमाएं

मां की प्रतिमाएं तैयार, कई जिलो से मिले आर्डर : कार्यशाला में तैयार हुईं 51 बड़ी व 102 छोटी प्रतिमाएं

बाराबंकी: अमृत विचार । आज से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि के चलते हरख ब्लॉक क्षेत्र के बरौली मलिक स्थित मूर्ति कार्यशाला में छोटी बड़ी डेढ़ सौ दुर्गा प्रतिमाएं बनाकर तैयार हो चुकी हैं। इन मूर्तियों के कई जिलो से आर्डर मिले हैं।

हरख ब्लॉक क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग पर स्थित बरौली मलिक चौराहा पर दुर्गा प्रतिमाओं की कार्यशाला कई वर्षों से निरंतर संचालित हो रही है। इस वर्ष चार दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं के साथ 102 अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को तैयार किया गया है। मूर्तिकार पृथ्वी राज चौहान ने बताया कि कई वर्षों से मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। इस वर्ष लखनऊ अमेठी, रायबरेली के साथ-साथ जिले के विभिन्न स्थानों जैसे सफदरगंज हैदरगढ़ सिद्धौर भानमऊ कोठी सतरिख आदि से दुर्गा प्रतिमाओं के आर्डर मिले हैं जिसमें 51 मुख्य बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं के साथ 102 छोटी प्रतिमाओं शामिल हैं।

एक प्रतिमा की लागत 4 से 7 हजार तक है। छोटी मूर्ति 5 हजार रुपये तथा सबसे बड़ी मूर्ति 14 हजार रुपये में तैयार की गई है। इसके निर्माण में करीब 2 से 3 सप्ताह लगते हैं। इस कार्य में उनके पुत्र लाला चौहान, पुत्री बेटी कीर्ति व बहू समेत पूरा परिवार के सदस्य व बाहरी कारीगर मिलकर 10 से 12 लोग शामिल हैं। कार्य अधिक देखते हुए बाहरी कारीगर बुलाकर जनरेटर की लाइट में काम करके पूर्ण किया जाता है उन्होंने बताया कि श्रृंगार सामग्री गोरखपुर से मंगाई जाती है मूर्तिकार कहते हैं देवी की प्रतिमाओं का निर्माण एवं श्रृंगार करने में विशेष रूचि है।