कानपुर में परेड क्रिस्टल पार्किंग की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू: केडीए ने नई दरें निर्धारित की

परेड क्रिस्टल पार्किंग की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू

कानपुर में परेड क्रिस्टल पार्किंग की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू: केडीए ने नई दरें निर्धारित की

कानपुर, अमृत विचार। केडीए ने नवीन मार्केट के सामने स्थित क्रिस्टल मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका निरस्त करने के बाद नये नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए हैं। मंगलवार से शुरू हुई ई-नीलामी प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी। 16 अक्टूबर को बोलीदाता घोषित होगा। बेस प्राइज 96 लाख रुपये रखा गया है। इच्छुक लोग 9.60 लाख रुपये जमा करके ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं। इस चार मंजिला पार्किंग में 292 चार पहिया और 133 दोपहिया वाहन खड़े हो सकते हैं।

केडीए ने पिछले साल जनवरी में बेस प्राइज 59 लाख रुपये सालाना में तीन साल का ठेका दिया था, शर्त थी कि ठेकेदार हर साल 10 प्रतिशत धन बढ़ाकर केडीए के खाते में जमा करेगा। पार्किंग मेसर्स अजीत सिंह यादव को आवंटित हुई थी। उन्होंने एक साल पूरा होने पर केडीए को पत्र दिया कि 10 प्रतिशत धनराशि बढ़ाने में असमर्थ हैं, इसलिए जितनी धनराशि में ठेका मिला है, उतने में ही नवीनीकरण किया जाए।

केडीए ने यह आग्रह को अस्वीकार करते हुए ठेका निरस्त कर दिया था। इस बीच चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने से अजीत सिंह को ही नया ठेका होने तक पार्किंग चलाने की अनुमति दी गई थी।  केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केडीए क्रिस्टल पार्किंग के ठेकेदार ने नियमानुसार ठेके का नवीनीकरण नहीं कराया। एक साल की अवधि पूरी होने पर ठेका खत्म हो गया था। नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  

केडीए ने नई दरें निर्धारित की

कार पार्किंग के लिए 4 घंटे तक 20 रुपये, 4 से 8 घंटे तक 30 रुपये और 24 घंटा के लिए 50 रुपये शुल्क लगेगा। दो पहिया की पार्किंग के लिए  4 घंटा तक 10 रुपये, 4 से 8 घंटे के लिए 15 रुपये और 24 घंटे के लिए 25 रुपये शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या: पति ने भी जान देने का किया प्रयास, प्राॅपर्टी को लेकर दोनों में चल रहा था विवाद

ताजा समाचार

अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात