बहराइच: जमीनी रंजिश में दुकान में लगाई आग, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
बहराइच, अमृत विचार। जिले के इंटहा चौराहा पर स्थित दुकान में दबंगों ने रंजिश में आग लगा दी। सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत इंटहा निवासी इंद्रेश कुमार तिवारी पुत्र रामेंद्र प्रसाद तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि उनकी पैतृक संपति इंटहा चौराहा पर स्थित है। वहां पर वह पान और कोल्ड ड्रिंक की संयुक्त दुकान का संचालन करते हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात दो बजे विजय चंद्र, रोहित समेत अन्य पहुंचे। सभी ने जमीनी रंजिश में दुकान में आग लगा दी। दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने से दुकान में हजारों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर ली है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद गिरफ्तारी की जायेगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच: पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, पैर कटा