उन्नाव में वृद्ध को उतारा मौत के घाट: दो फिट जमीन में खूटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडे से जमकर पीटा, आरोपी फरार

ग्राम समाज की भूमि पर मवेशी बांधने को खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद

उन्नाव में वृद्ध को उतारा मौत के घाट: दो फिट जमीन में खूटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद, लाठी-डंडे से जमकर पीटा, आरोपी फरार

उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव कटियामऊ में दो फिट जमीन में खूटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद एक पक्ष ने लाठी-डंडे से दंपती व परिवार पर हमला बोल दिया। इसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया। 

परिजन उसे लहूलुहान स्थित में एंबुलेंस से सफीपुर सीएचसी लेकर आए। जहां डाक्टरों ने इलाज के बाद उसे गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने कोतवाली में दी तहरीर में तीन लोगों को नामजद किया है। 

मंगलवार सुबह करीब 9 बजे 60 वर्षीय रामकुमार सविता अपनी पत्नी के साथ घर के सामने मवेशियों को बांधने के लिए ग्राम समाज की दो फिट जमीन पर पशुओं के लिए खूटा गाड़ रहा था। तभी घर के सामने रह रहे रामस्वरूप ने मना किया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। 

मामला मारपीट में बदल गया और रामस्वरूप व उसके बेटे और नाती ने लाठी-डंडों से हमला कर रामकुमार को लहूलुहान कर दिया। हमले में रामकुमार बेहोश हो गया। परिजन उसे सफीपुर सीएचसी लाये। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

रामकुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया के मृतक के बेटे की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नामितों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: युवक को फोन कर पहले मंदिर पास बुलाया, फिर हमला कर किया घायल
रुद्रप्रयाग: इस गांव के लोगों ने कर दिया फेरी वालों का प्रवेश वर्जित, पकड़े जाने पर 5 हजार का जुर्माना
कानपुर में महिला जज की कार पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: गुड़गांव भाग निकले थे, CCTV से पुलिस ने पकड़ा
टिम साउदी ने भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ी, टॉम लैथम संभालेंगे कमान 
Israel-Iran War : भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा-गैर जरूरी यात्रा से बचें और दूतावास के संपर्क में रहें
Shardiya Navratri 2024: कल से नवरात्र शुरू...डोली पर सवार होकर आएंगी जगदंबा, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त